महिला हॉस्पिटल की लापरवाही से बेहाल हैं मरीज

                जहां केंद्र और यूपी सरकार महिलाओं के लिए अनेकों कदम उठा रही है वह हरदोई के जिला महिला हॉस्पिटल का नजरिया कुछ और ही है यहां पर दूर दूर से आई महिलाओं से  मिली जानकारी के अनुसार यहां पर किसी प्रकार से मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं जिसके चलते महिलाओं को रोजाना महिला अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसमें उनको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
              इस का जीता जागता उदाहरण महिला अस्पताल में बने पैथोलॉजी विभाग में देखने को मिल रहा है डॉक्टरों द्वारा जांच कराने के आदेश को मानकर जांच के लिए ब्लड सैंपल तो ले लिया जाता है लेकिन जांच रिपोर्ट मिलने में महिलाओं को रोजाना पैथालॉजी के चक्कर लगाने पड़ते हैं इसका कारण यह है कि महिला हॉस्पिटल में पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारियों की माने तो यहां पर ब्लड सैंपल की जांच करने की मशीन उपलब्ध ना होने के कारण मरीजों को इस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ब्लड सैंपल को रोजाना एक डॉक्टर हरदोई से लखनऊ लेकर जाता है और लखनऊ से इसकी रिपोर्ट तैयार की जाती है इसके चलते मरीजों की रिपोर्ट आने में काफी विलंब होता है जिसके चलते मरीजों का ठीक तरीके से इलाज नहीं हो पाता पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारियों ने यह भी बताया कि जांच की सूचना हम तक नहीं पहुंच पाती है कि जांच रिपोर्ट कब और किस समय हम लोगों के पास उपलब्ध हो पाएगी इसलिए हम मरीजों को एक निर्धारित समय या दिन नहीं बता पाते जिसके चलते मरीज रोजाना हॉस्पिटल के चक्कर लगाते रहते हैं।