
‘सर्जनपीठ’ के तत्त्वावधान मे आगामी २२ मार्च को एक आन्तर्जालिक राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘राग-रंग’ का आयोजन ‘सारस्वत सदन’, प्रयागराज से किया जायेगा, जिसमे देशभर से ११ कवि-कवयित्रियों का चयन किया गया है।
संस्था के निदेशक और संयोजक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय के अनुसार, चयनित कवि-कवयित्रियों मे इन्द्रकुमार दीक्षित (देवरिया), सैयदा आनोवारा (विश्वनाथ, असम), डॉ० अनीता पण्डा ‘अन्वी’ (शिलांग, मेघालय), डॉ० संगीता बलवन्त (ग़ाज़ीपुर), नवलकिशोर शर्मा ‘नवल’ (बिलारी मुरादाबाद), घनश्याम अवस्थी (गोण्डा), आरती जायसवाल (रायबरेली) तथा प्रयागराज से उर्वशी उपाध्याय, सरिता मिश्र, डॉ० रवि मिश्र तथा आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय हैं।