कछौना मे विद्यालयों का कायाकल्प अभी अधूरा और निपुण की तैयारी

कछौना, हरदोई : प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद विद्यालयों का कायाकल्प अभी भी अधूरा है, जिसके कारण परिषदीय विद्यालयों में अधूरे शौचालय , पेयजल की समस्या, एमडीएम शेड का अधूरा टायलीकरण, पोषण वाटिका का अभाव, भवन की जर्जर हालत आदि बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हैं।

इसी संदर्भ में विकासखण्ड कछौना के प्राथमिक विद्यालय कोरिहाना के भवन की हालत काफी खराब है। बरसात के समय पानी टपकता है एवं जगह-जगह प्लास्टर उखड़ चुका है। जिसकी ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की।

जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, एईआरईएस ने प्राथमिक विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि व्यवस्थाएं तत्काल दुरुस्त कराई जाएं। किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं है। नौनिहालों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल मूलभूत सुविधाएं पूर्ण कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह व ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार वर्मा मौजूद रहे।