सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत

रामू बाजपेयी
==================================
पाली(हरदोई)-
वाहनों की संख्या इस कदर बढ़ गयी है कि लोगो का सड़क पर लोगो का चलना मुहाल हो गया है।

मामला पाली थाना छेत्र का है जहाँ खनिकला जहानपुर को लौट रहे युवक की बाइक निजामपुर पुलिया के पास ट्रक की चपेट में आ गयी जिससे उसपर सवार चाची की ट्रक के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि वह बाइक चालक घायल हो गया।

घटना से गुस्साए लोंगो ने तुरंत जाम लगा दिया जो कि लगभग दो घंटे तक लगा रहा रहा।

पाली थाना क्षेत्र के गांव खनिकला जहानपुर की ह्रदयांशा(56) पत्नी अनिल दुबे अपने भतीजे गोविंद(30) पुत्र रामपाल के साथ दवाई लेने के लिए बाइक से कस्बे में आई थी जहाँ से दवाई लेने के बाद वह जब अपने गांव वापस जा रही थी तभी पाली-रूपापुर मार्ग पर निजामपुर की पुलिया के पास ट्रक के ओवरटेक करते समय उसकी बाइक चपेट में आ गयी और महिला का ऊपरी धड़ पर ट्रक का पहिया गुजर गया।
जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि गोविंद घायल हो गया।

पास से गुजर रहे कावंड़ियों ने ट्रक चालक को पकड़कर ट्रक समेत पुलिस के हवाले कर दिया।

शव की स्थिति देख हर ब्यक्ति की रूह कांप गयी।

सूचना मिलने पर घटना से गुस्साए गांववासियों ने पाली रूपापुर मार्ग को बेंच डालकर जाम लगा दिया।पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद लगभग दो घण्टे बाद जाम खुल पाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया।