पीबीआर इण्टर कॉलेज में “खेल-खेल में विज्ञान व चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पी.बी.आर.विज्ञान क्लब के समन्वयक प्रदीप नारायण मिश्र व क्लब के सदस्यों द्वारा “खेल-खेल में विज्ञान व चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या” कार्यक्रम का आयोजन पी.बी.आर.इण्टर कॉलेज में किया गया ।

इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए छोटे-छोटे प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया व बच्चों को “करके सीखने” का अवसर प्रदान किया गया। इसके साथ ही बच्चों व समाज में वैज्ञानिक जागरूकता लाने हेतु विभिन्न चमत्कारों को प्रदर्शित करते हुए उनकी वैज्ञानिक व्याख्या भी की गई।