माँ अम्बे आत्मरक्षा खेल उत्थान संस्थान समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न

ग्वालियर:- आज माँ अंबे आत्मरक्षा खेल उत्थान संस्थान समिति की वार्षिक बैठक की गई जोकि बी आई सी क्लब बिरला नगर ग्वालियर में सुबह 9:00 बजे से आयोजित की गई । यह बैठक संस्था के संस्थापक सूरज राठौर के द्वारा ली गई और संस्था को आगे क्या करना है, महिलाओं की किन समस्याओं पर काम करना है, महिलाओं को कैसे उनका अधिकार दिलाना है, महिलाओं के लिए कैसे आवाज उठाना है, यह सारी जानकारी दी गई । इस दौरान 27 वार्डों में संस्था ने अपने अध्यक्ष नियुक्त किए । जिसमें प्रियंका शर्मा, नेमा प्रजापति, पुष्पा कुशवाहा, अफरोज खान, नेहा सचदेवा, काजल राजपूत, प्रियंका बघेल, शिखा शर्मा, नीतू राठौर, संध्या प्रजापति, नेहा शर्मा, शालिनी प्रजापति, भावना कौशिक, अंजू कुशवाहा, पूनम धाकड़, शिवानी साहू, रितिका पिगोरिया, शिवानी पटेल, अंजू सेन, दिव्या रावत, आकांक्षा यादव, सरिता गोयल, शुशांत सिंह सभी ने संस्था की सदस्यता व शपथ ली और सभी ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का प्रण किया ।

आज के समय में जो महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उन पर यह समिति आवाज उठाकर उनको सम्मान और इंसाफ दिलाने का प्रयास करेगी । संस्था के द्वारा 11 लाख 51 हजार महिलाओं को निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का संकल्प पूरे प्रदेश में किया है । उसको पूरा करने के लिए संस्था हर संभव प्रयास कर रही है ।