एसपी ने पैदल मार्च कर लिया ईद की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा

               उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया और प्रदेश के सभी आईपीएस अफसरों को भी देश को फिट बनाने में योगदान करने का आह्वान किया। इसी क्रम में गुरुवार को एसपी विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर ईद की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
                बता दें कि बुधवार शाम को यूपी डीजीपी ने अपने ट्वीट में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपका फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते हुए मैं गर्व की अनुभूति कर रहा हूं। साथ ही ये चैलेंज मैं प्रदेश के सभी आईपीएस अफसरों को भी पास कर रहा हूं जिससे कि वो सभी देश को फिट बनाने में अपना योगदान दे सकें।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो योग के साथ कई एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अगले ट्वीट में कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी, टेबिल टेनिस खिलाड़ी मानिक बत्रा और 40 वर्ष से अधिक के आईपीएस अफसरों को फिटनेस चैलेंज दिया था।इसी को लेकर एसपी ने सीओ सिटी विजय सिंह राणा शहर कोतवाल संजय मौर्य आदि के साथ पैदल मार्च किया।