यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी, डीआईओएस दफ्तर में लगा जुगाड़ लगाने का सिलसिला

                शुक्रवार 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेशमाध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया।जैसे ही कार्यक्रम घोषित हुआ नकल के लिए बदनाम जिले के माफिया लोग डीआईओएस आफिस के दफ्तर के चक्कर लगाने लगे।गौरतलब है कि हर बार दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया जाता था। लेकिन इस बार परिषद् द्वारा अक्टूबर के आखिरी सफ्ताह में परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है।
               दसवी के इम्तहान 6 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगे।बारहवीं क्लास के इम्तहान 6 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगे।योगी सरकार ने इस बार दो महीने पहले जारी किया है परीक्षा कार्यक्रम।हर साल दिसम्बर के आखिरी हफ्ते में जारी होता था कार्यक्रम।नकल रोकने के लिए इस बार कड़े कदम उठाए जाने का दावा किया गया है साथ ही सभी केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।