मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन कर मतदाताओं को बतायी मतदान की महत्ता

रामू बाजपेयी-

पाली (हरदोई)- गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भरखनी द्वारा मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन पब्लिक शिक्षा निकेतन पाली के प्रांगण मे किया गया।
जिसमे संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिवशंकर पांडे मुख्य अतिथि तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबन्धक माया प्रकाश अवस्थी ने की।

सर्वप्रथम मुस्कान, दिव्या, कंचन तथा पल्लवी कक्षा 8 की बालिकाओ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और कक्षा 10 के पुष्पेन्द्र, अभिषेक, देवेश, अविरल, शिवमोहन, मुस्कान व कंचन ने मतदान पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल ने पाली नगर में मत प्रतिशत बढ़ाने में सभी का सहयोग मांगा और कहा कि हर घर शत प्रतिशत मतदान कराये। मुख्य अतिथि ने आवश्यक रुप से मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी पर जोर दिया तथा सभी शिक्षक व शिक्षकाओं को मतदान का महत्व बताते हुए जिलाधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की मंशानुसार अपने कार्य क्षेत्र में लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय संचालक अनुराग अवस्थी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संघ के हरिशंकर पांडेय, अक्षत पांडेय, अनन्तराम पांडे, राम औतार, अनुराग अवस्थी, संदीप त्रिवेदी, कमलांशू, प्रांजल, संजय तथा स्कूल के प्रधानाचार्य सुबोध रंजन व शिक्षक सुनील, दिलीप, अभिषेक, रामू बाजपेयी, शिवकान्त आदि के साथ साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।