अधीक्षक ने सीएचसी परिसर में जलभराव की समस्या को उच्चाधिकारियों को कराया अवगत

कछौना, हरदोई। नगर पंचायत में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नगरवासियों को बरसात के समय दंश झेलना पड़ता है। जिससे कस्बे में जगह-जगह जलभराव बना रहता है। पानी जमा होने के कारण संक्रामक रोग फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है।

जलभराव की समस्या को देखते हुए मरीज, तीमारदारों व आवासों में रहने वालों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ० किसलय बाजपेई ने सीएचसी परिसर में जलभराव की समस्या के संदर्भ में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर निराकरण की मांग की है, उन्होंने बताया बरसात के समय परिसर में काफी जलभराव हो जाता है। पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है, यहां तक कमरों में पानी भर जाता है। जिससे दवाएं खराब हो जाती हैं। मरीजों को आवागमन में समस्या खड़ी हो जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जल निकासी हेतु नाला नहीं बना है। यहां तक नाली टूटी होने के कारण कस्बे का पानी हमेशा अस्पताल पैसा में आता रहता है। अधिशासी अधिकारी को कई बार जल निकासी हेतु अवगत कराया परंतु उन्होंने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा, जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। सरकारी सिस्टम की हीला हवाली के चलते परिसर में मच्छर तेजी से फैल रहें है। संक्रामक बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती है।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता