हमें चाहिए आजादी संविदा के दानव से

भवानीमंडी:- सरकारी विद्यालयों में संविदा पर लगे मदरसा पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मी संघ समिति ने 16 वें दिन भी कॉंग्रेस कार्यालय झालावाड़ पर धरना दिया। गुरुवार को धरना स्थल पर भवानीमंडी ब्लॉक के सरकारी विद्यालयो में कार्यरत मदरसा पैराटीचर्स व शिक्षाकर्मी ने धरना देकर अपनी मांगें रखी।

धरने पर मदरसा पैराटीचर्स तब्बसुम खान शबनम फरीदा बी शबाना जीनत खान लुकमान खान के साथ ही शिक्षाकर्मी मनोज कुमार मेहर रतनलाल सत्यनारायण प्रजापत सुदेश व्यास अमर सिंह बैठे।

कर्मचारियों के हाथों की तख्तियां साफ बयान कर रही थी कि वे बरसों से अल्प वेतनमान पर काम कर रहे हैं। तख्तियों पर लिखा था “हमें चाहिए आजादी संविदा के दानव से।आज करो अभी करो हमको परमानेंट करो। धरना स्थल पर महिला पैरा टीचर्स व महिला शिक्षाकर्मी भी मौजूद रही।

प्रदर्शन करने वाले ये कर्मचारी पचपहाड़ भवानीमंडी अरनिया रनायरा हड़मतिया गंगपुरा का खेड़ा सुथारों का खेड़ा आंकिया का खेड़ा आदि सरकारी विद्यालयों में कार्यरत हैं।

कॉंग्रेस कार्यालय झालावाड़ के बाहर बैठे इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों के बारे में बताया कि हम राज्य सरकार द्वारा 1984 से 2002 तक लगाए गए शिक्षा कर्मी व 1999 से 2004 तक लगाए गए शिक्षा कर्मी व मदरसा पैरा टीचर्स अल्प मानदेय में सेवाएं दे रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार हमें परमानेंट करे। हमारा वेतनमान बढ़ाए। हम तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षक लेवल 1 की तरह ही शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्य कर रहे है इसलिए हमारा वेतनमान भी उन्हीं के बराबर हो। हमें भी सेवा पूर्ण होने पर ग्रेच्युटी का लाभ दिया जाए।