धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

रामू बाजपेयी


पाली (हरदोई)- बुधवार को पूरे देश में शिक्षक दिवस धूम धाम मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

इसी कड़ी पाली नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन विद्यालय में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अनुराग अवस्थी ने सभी अध्यापकों को सम्मानित किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए शिक्षक दिलीप दीक्षित ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है तथा हमे अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

=========================

प्राथमिक विद्यालय कुरसेली में भी शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रा०वि० कुरसेली शाहाबाद में समायोजित शिक्षक शैलेन्द्र कुमार त्रिवेदी को विद्यालय में सम्मानित किया गया। इन्होने शिक्षा मित्र का समायोजन रद्द होने के बाद कठिन परिश्रम कर शासन द्धारा 68500 की भर्ती में स्थान बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
प्र०अ० प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री कान्त शुक्ल ने की । बच्चो व प्रशिक्षु शिक्षको को भी स्मृति चिन्ह व पुरस्कार वितरित किये। इस मौके पर अनुपम, सुनील शुक्ल, सुबोध गुप्ता, अनुपम अग्निहोत्री, प्रान्शू तिवारी, खुशनूर बानो , मनोज आदि लोग उपस्थित रहे।