प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रेरणा एप के विरोध में सवायजपुर विधायक को दिया ज्ञापन

रामू बाजपेयी-

सवायजपुर (हरदोई)- रविवार को उत्तर प्रदेशी प्राथमिक शिक्षक संघ की भरखनी इकाई के द्वारा प्रेरणा एप के विरोध को लेकर एक ज्ञापन सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ को दिया गया जिसका नेतृत्व संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्दीप त्रिवेदी ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्दीप त्रिवेदी ने कहा कि प्रेरणा एप से बच्चों के पठन पाठन पर प्रभाव पड़ रहा है।इसके साथ ही उन्होंने इसके अव्यवहारिक पक्षों को बताया।

सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने शासन स्तर पर बात रखने का आश्वासन दिया एवं विश्वास दिलाया कि प्रेरणा एप के द्वारा होने वाली समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। इस मौके पर राकेश बाजपेयी, शिवमोहन बाजपेयी, श्यामकिशोर, प्रशांत अग्निहोत्री, प्रवीण राजपूत सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।