प्रकृति से परा-प्रकृति की ओर’ समारोह का आयोजन २५ दिसम्बर को संगम-तट पर

महामना पं० मदनमोहन मालवीय की पावन जन्म तिथि के अवसर पर प्रकृति-संरक्षण मंच ‘साहित्यांजलि प्रज्योदि’ की ओर से अखण्ड अन्न क्षेत्र ‘संगम नोज’-स्थिति (संगम-तट) पण्डाल में आगामी २५ दिसम्बर को पूर्वाह्न १० बजे से ‘प्रकृति से परा-प्रकृति की ओर’ शृंखला के अन्तर्गत ‘गंगा का वर्तमान’ विषयक एक बौद्धिक परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा।
संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप चित्रांशी के अनुसार, इस अवसर पर छ: साहित्यकारों– स्नेह भारती (ग़ाज़ियाबाद), संतोष भगवन और डॉ० सतीश कुमार शास्त्री ( प्रतापगढ़), शिव मूर्ति सिंह, शम्भुनाथ त्रिपाठी ‘अंशुल’ तथा ज्योतिर्मयी (इलाहाबाद) का सारस्वत सम्मान किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास-केन्द्र की उप-निदेशक प्रो० विमला व्यास करेंगी। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व-कुलपति प्रो० कृष्णगोपाल श्रीवास्तव, भाषाविद् डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय सारस्वत अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि बी० आर० वर्मा (वरिष्ठ अधीक्षक : नैनी केन्द्रीय कारागार), दयाराम मौर्य (न्यायिक अधिकारी) और महेश सक्सेना (ग़ाज़ियाबाद) होंगे। इस अवसर पर कविसम्मेलन और ‘गंगा’ विषयक एक काव्यकृति का लोकार्पण होगा।