एडीजी (कानून-व्यवस्था) ने एस०एम०डी० कॉलेज में ठहरे अर्द्धसैनिक बल की व्यवस्था को परखा

कछौना, हरदोई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एडीजी कानून ब्रजभूषण शर्मा ने कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत यसएमडी कॉलेज में ठहरे अर्द्धसैनिक बलों के रुकने की व्यवस्था को परखा, उनके भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। अर्द्धसैनिक बलों से पूछा किसी तरह की पेयजल, विद्युतीकरण व्यवस्था की समस्या तो नहीं है। क्षेत्र में रूटीन में हो रहे फ्लैग मार्च की जानकारी ली। मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं बेहतर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

एडीजी कानून ने बताया प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रशासन छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं, किसी तरह की चूक न हो, अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा लगातार गांव में पैदल फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लोगों के अंदर भयमुक्त व स्वतंत्र रूप से चुनाव में मतदान कराने की अपील की। अराजक तत्वों के अंदर कानून का डर बढ़े, वही नागरिकों के अंदर कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास में इजाफा हो, जिससे शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो।

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्र अधिकारी बघौली विकास जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता