एजीबी बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, एएसपी के पास पहुंचे पीड़ितों ने दिया शिकायती पत्र

-मैनेजर पर खाते से रुपये निकाल लेने का आरोप
-किसान ऋण माफी योजना से मैनेजर ने किया वंचित
-एएसपी ने चौकी प्रभारी लालपालपुर को दिया जांच का आदेश
-शहर कोतवाली की ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त लालपालपुर का मामला

   हरदोई- शहर कोतवाली क्षेत्र की ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त लालपालपुर में शाखा प्रबंधक पर किसान ऋण माफ़ी योजना में धोखाधड़ी करके रुपए निकाल लेने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर एएसपी को शिकायती पत्र दिया है मामले की जांच एएसपी ने चौकी इंचार्ज को दी है।एएसपी ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि जांच के बाद शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

           अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह के पास पहुंचे सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा निवासी गंगाराम लालपालपुर निवासी कैलाश नारायण व रामरति पत्नी मन्नू सिंह समेत अन्य किसानों का आरोप है कि लालपालपुर में मौजूद इस बैंक की शाखा के तत्कालीन प्रबंधक रहे शाखा प्रबंधक ने किसान ऋण माफ़ी योजना से ना सिर्फ किसानों को वंचित किया है बल्कि धोखाधड़ी करके उनके खाते से रुपए भी निकाल लिया है।आरोप है कि खाते से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने 34450 निकाल लिए कैलाश नारायण का कहना है कि उसके खाते से 34397 रामरति का कहना है उसके खाते से 20500 निकाल लिए गए हैं।आरोप है कि यह सभी फर्जी हस्ताक्षर है।जिससे किसानों को ऋण माफ़ी योजना का लाभ नहीं मिला।मामले की जानकारी तब हुई जब उन लोगों ने बैंक में संपर्क  किया।आरोप है कि कई जगह शिकायती पत्र दिए गए लेकिन कहीं कोई कार्यवाही नहीं की गई है।एएसपी ने कहा मामले की जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी।