विशेष सचिव आलोक कुमार पाण्डेय ‘नो इंडिया प्रोग्राम’ के नोडल अधिकारी नामित

प्रदेश में एनआरआई विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार पाण्डेय को ‘नो इंडिया प्रोग्राम’ का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव एनआरआई श्री आलोक सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ‘नो इंडिया प्रोग्राम’ के तहत भारतीय मूल के युवा प्रवासी भारतीयों के अधिकतम 40 सदस्यीय दल का 05 दिवसीय प्रदेश भ्रमण प्रस्तावित है, जिसमें पार्टनर स्टेट के रूप में प्रदेश सहभागी होगा। प्रमुख सचिव एनआरआई ने अवगत कराया है कि भ्रमण दल की सहायता और प्रोटोकाल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘‘नोडल अधिकारी-संयुक्त अधिशासी निदेशक, उद्योग बंधु’’ द्वारा उद्योग बंधु के वरिष्ठ अधिकारी को लाइजन अधिकारी नियुक्त किया जायेगा।