हिंददेश परिवार की अमेरिका इकाई का उद्घाटन समारोह

साहित्यिक समाचार : देश विदेश के रचनाकारों ने दी काव्यमयी शानदार प्रस्तुतियां

डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित, भवानीमंडी

अंतर्राष्ट्रीय संस्था (एनजीओ), हिंददेश परिवार की अमेरिका इकाई का उद्घाटन दिनांक ८ मई २०२१ को आभासीय पटल फेसबुक मंच पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त हिंददेश परिवार नई इकाई के शुभारम्भ की खुशी से सराबोर दिखा। संस्था से जुड़े सभी अधिकारियों, कार्यक्रम के संचालकों एवं रचनाकारों ने अपना-अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए उद्घाटन समारोह की ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां दीं और अपनी-अपनी विभिन्न बानगियों से सजी कविताओं, गजलों, गीतों आदि का लयबद्ध पाठ कर समारोह में ऐसी काव्यलहरी बिखेरी की सभी सुननेवाले मंत्रमुग्ध हो उठे।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अमेरिका इकाई की नव मनोनित अध्यक्षा आ.स्निग्धा उपाध्याय जी के आमुख उद्बोधन और समरोह में शिरकत करने पधारे सभी रचनाकारों के स्वागत के वचनों द्वारा हुई। तत्पश्चात् संस्थान की सहअध्यक्षा आदरणीया स्नेहलता द्विवेदी जी ने स्वरचित सुमधुर और कर्ण प्रिय स्वर में मां शारदे की स्तुति प्रस्तुत कर कार्यक्रम के विधिवत् प्रारम्भ का आगाज़ किया। संस्था के महासचिव एवं अनुशासन प्रमुख आ०बजरंग लाल केजडी़वाल ‘संतुष्ट’ जी ने अपने संभाषण में हिंददेश परिवार के उद्देश्यों की व्याख्या करते हुए बताया कि हिंददेश परिवार का उद्देश्य अपने विभिन्न सेवा कार्यों यथा सत्-साहित्य का सृजन, जरूरतमंदों को रक्तदान द्वारा जीवनदान, अभिनव विद्यालयों की स्थापना कर आदर्श नागरिकों की पौध को विकसित कर स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल विश्व के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए विश्वबन्धुत्व की भावना का प्रचार-प्रसार करके समूची धरती को स्वर्ग से भी अधिक सुन्दर और सुखमय स्थल बनाना है। साथ ही इसी भावना को दर्शाती अपनी स्वरचित कविता “आओ ताल से ताल मिलाएं” प्रस्तुत कर पूरे माहौल को सकारात्मकता की सुगंध से सुवासित कर दिया। इसके बाद तो देश, विदेश के कवि-कवयित्रीयों ने गीतों, गजलों, कविताओं, भजनों का ऐसा शमां बांधा कि सभी अपने स्थान पर मूर्ति की भांति ठगे से स्थिर होकर रह गये। अपनी काव्य प्रस्तुति देने में प्रमुख रहे – आ. स्निग्धा उपाध्याय (अमेरिका इकाई अध्यक्षा), आ.स्नेहलता द्विवेदी (हिंददेश परिवार की सहअध्यक्षा), आ. अर्चना पाण्डे ‘अर्चि’ (हिंददेश परिवार की संस्थापिका अध्यक्षा), आ.बजरंग लाल केजडी़वाल ‘संतुष्ट’, असम (हिंददेश परिवार के महासचिव), आ.पुष्पा बुकलसरीया, असम (महासचिव), आ.स्मृति द्विवेदी भूषण, दोहा कतर (हिंददेश विश्वबन्धुत्व की अध्यक्षा), आ. इंदु उपाध्याय, बिहार (हिंददेश परिवार की अंतर्राष्ट्रीय संयोजिका), आ.माधुरी भट्ट ‘मधु’ (बिहार), आ.आराधना प्रियदर्शिनी (कर्नाटक इकाई की अध्यक्षा), आ.पूनम सिंह (शिकागो), आ.डेमी लोवाटो (अमेरिका), आ.मयंक भूषण (दिल्ली), आ.राजीव पण्ड्या (मिडिल ईस्ट), आ.इन्द्रजीत कुमार (उ.प्र.), आ. अमरजीत सिंह, आ.सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ (महाराष्ट्र इकाई अध्यक्षा), आ.निर्मला सिन्हा (छत्तीसगढ़ इकाई अध्यक्षा), आ.गणपत लाल उदय, आ.अमित कुमार बिजनौरी (नव साहित्य परिवार के संस्थापक),आ.नरेश चन्द्र उनियाल (उत्तराखण्ड), आ.दिनेश कुमार पाण्डे (वाराणसी), आ.ममता श्रवण अग्रवाल (सतना), आ.ओम् श्रीवास्तव (कानपुर), आ.अनिता सिन्हा (बिहार), आ.सरला विजय सिंह ‘सरल’, आ. कुसुम शर्मा (उ.प्र.), आ.पल्लवी भुञां (असम), आ.रुचिका राय (बिहार), आ.प्रियंका सिंह (बिहार), आ.निरूपमा त्रिवेदी (मध्यप्रदेश), आ.चन्द्र भूषण सिंह (नई दिल्ली), आ.संगीता ठुकराल गुलाटी (दिल्ली), आ.दिलीप कुमार झा (बंगाल), आ. रितु सिंह (दिल्ली), आ.आभा चौहान, आ. नूतन शर्मा, आ.कौशल किशोर (महाराष्ट्र इकाई उपाध्यक्ष), आ.कुसुम शर्मा (उ.प्र.), आ. रंजना बिनानी (असम), आ.नीरजा शर्मा (चंडीगढ़), आ.निक्की शर्मा (अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार), आ.संबित दास (कोलंबस), आ.ममता (ओहायो, अमेरिका), आ.कुलदीप सिंह रुहेला, आ.सुधा चतुर्वेदी मधुर (मुंबई), आ. अनूप कुमार वर्मा सचिव (उत्तर प्रदेश), आदि।

सभी ने उद्घाटन समारोह की भूरी-भूरी प्रसंशा की और सभी ने इकाई की अध्यक्षा आ.स्निग्धा उपाध्याय जी के नेतृत्व में संस्थान के चतुर्दिक उत्थान एवं उद्देश्य प्राप्ति में सफल होने का भरोसा जताया। उक्त जानकारी संस्थान की अंतर्राष्ट्रीय संयोजिका आ.इंदु उपाध्याय ‘संचिता’ जी एवं मिडिया प्रभारी आ.विक्रांत कुमार ठाकुर जी ने दी है।