आवागमन ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रेलवे ट्रैक पर जाकर किया प्रदर्शन

डीआरएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया समाप्त

दीपक कुमार श्रीवास्तव –


कछौना (हरदोई) – रेलवे प्रशासन द्वारा मानव रहित रेलवे क्रासिंग बंद करने के बाद आवागमन अवरुद्ध होने से परेशान ग्राम मानपुर व आसपास के कई ग्रामवासियों ने रेलवे ट्रैक पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया l इस दौरान रेलवे प्रशासन सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मुस्तैद रही l प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस की झड़प भी हुई l बाद में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दूरभाष पर आश्वासन के बाद क्षेत्राधिकारी हरियावां को लिखित ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया l

बताते चलें कि बालामऊ से बेनीगंज जाने वाला मुख्य मार्ग बालामऊ जंक्शन से सीतापुर जाने वाली ब्रांच लाइन के रेलवे ट्रैक से होकर गुजरता है l लगभग दो-तीन महीने पूर्व रेलवे द्वारा ग्राम मानपुर के पास स्थित मानवरहित फाटक जिससे होकर बालामऊ-बेनीगंज मार्ग गुजरता है को बंद कर दिया गया था l हालांकि रेलवे द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक अन्य मार्ग का निर्माण जारी है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित ना हो l परंतु बीते कुछ सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण वैकल्पिक रूप में तैयार किये जा रहे मार्ग का निर्माण अधूरा होने के कारण कच्चा मार्ग जलमग्न होकर बह गया था l जिसके कारण बालामऊ-बेनीगंज मार्ग पर स्थित गांवों के ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया था l जिसके कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों, तीमारदारों आदि का आवागमन प्रभावित हो गया था l जिससे परेशान होकर आक्रोश में आए मानपुर सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार सुबह मानव रहित फाटक के रेलवे ट्रैक पर जाकर धरना प्रदर्शन करने लगे l जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया l जिस पर रेलवे पुलिस बल, राजकीय रेलवे पुलिस सहित कछौना, बेनीगंज व टड़ियावाँ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची l वहीं सूचना पर पहुंचे आरपीएफ इंचार्ज रामगोपाल सिंह व आई डब्लयू रामबली ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया l लेकिन प्रदर्शनकारी ग्रामीण एसडीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे, जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई l मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लाठी चार्ज करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया l इसके बाद हंगामा बढ़ता देख लगभग साढ़े दस बजे क्षेत्राधिकारी हरियावां उमाशंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों से बातचीत की और मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथास्थिति से अवगत कराया l जिस पर मंडल रेल प्रबंधक एके सिंघल ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जब तक वैकल्पिक मार्ग ना बन जाए तब तक मानव रहित रेलवे फाटक को पुनः चालू कर दिया जाए l डीआरएम द्वारा आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने क्षेत्राधिकारी हरियावां को जिलाधिकारी व डीआरएम मुरादाबाद मंडल को संबोधित ज्ञापन सौंप कर प्रदर्शन समाप्त किया l