राष्ट्रीय नवाचार प्रतियोगिता हेतु परम्परागत ज्ञान पर आधारित प्रविष्टियां मांगी गयीं

जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई वी के दूबे की प्रधानाचार्य व विज्ञान शिक्षकों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई । इसमें अधिक से अधिक नवाचारी छात्रों के नवाचार विचार प्रतियोगिता में शामिल कराने हेतु विचार विमर्श हुआ।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान – भारत की ओर से तकनीकी नव प्रवर्तन और परम्परागत ज्ञान पर आधारित किसानों, मज़दूरों, छात्रों आदि से प्रविष्टियां मांगी गई हैं । इस बैठक में कृषि, कृषि उत्पाद, ऊर्जा संरक्षण, जैव विविधता, हर्बल निदान व सस्ती हरित तकनीक आदि के क्षेत्र में नव प्रवर्तन विचार आमंत्रित किए गए हैं । इसके अन्तर्गत पाँच लाख, तीन लाख व एक लाख रूपए कः तीन पुरस्कारों के साथ दस हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे । मीटिंग में अध्यापकों से कहा गया है कि वह नियत समय में प्रविष्टियां जमा करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें और अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना को प्रसारित कराने का भी प्रयास करें ।

इस अवसर राज्य विज्ञान शिक्षक पुरस्कार सेे सम्मानित रसायनशास्त्र प्रवक्ता श्री प्रदीप नारायण मिश्र (पी बी आर इण्टर कॉलेज गौसगंज), रा.इ.का. हरदोई के प्रधानाचार्य श्री सुधाकर बाजपेयी, डा.एम.एल.पाल उपस्थित रहे।