हरदोई– विज्ञान शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पीबीआर इण्टर कॉलेज तेरवा गौसगंज के हरदोई के रसायन शास्त्र के प्रवक्ता प्रदीप नारायण मिश्र विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों को जागरूक करने के लिये पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं। व्यक्तिगत रूप से या किसी न किसी संस्था के माध्यम से वह निरंतर छात्रों मे विज्ञान के प्रति आकर्षण पैदा कर उन्हें राह दिखा रहे हैं। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रान्त समन्वयक (अवध प्रांत) के तौर पर प्रदीप नारायण मिश्र हरदोई से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस परीक्षा मे भाग लेने के लिये प्रेरित करते रहे हैं।
प्रदीप नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय योगदान के बारे मे जागरूकता पैदा करने और विज्ञान के प्रति आकर्षण पैदा करने और विज्ञान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए, विज्ञान भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षणपरिषद (एनसीईआरटी) और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज ÷परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) 2024-25 का आयोजन कर रहा है। 2016 से वीवीएम प्रथम स्तर (स्कूल स्तर) की परीक्षा डिजिटल उपकरणों के माध्यम से आयोजित करता है। यह परीक्षा हिन्दी व अंग्रजी के साथ 12 स्थानीय भाषाओं में आयोजित की जाती है। प्रथम स्तर की परीक्षा ओपन बुक परीक्षा है जो कि घर/स्कूल से देनी होगी। प्रथम स्तर की परीक्षा 23 या 27 अक्टूबर को किसी एक दिन 10 बजे से 6 बजे के बीच डिजिटल उपकरणों के माध्यम से दे सकेगें। प्रथम स्तर की परीक्षा का परिणाम 15 नवम्बर को घोषित होगा। द्वितीय स्तर की परीक्षा; स्टेट लेवल पर आयोजित की जायेगी जिसका का आयोजन 8 दिसम्बर, 15 दिसम्बर या 22 दिसम्बर में से किसी एक दिन किया जाएगा। तृतीय स्तर की परीक्षा; राष्ट्रीय लेवल कैम्प का आयोजन 17 व 18 मई 2025 को किया जाएगा।
इस परीक्षा मे एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अलावा विज्ञान में भारतीय योगदान, प्रोफेसर बीरबल साहनी के विषय मे प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक कक्षा से प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राज्य व जोनल विजेताओं को क्रमशः 5000 रुपये, 3000 रुपये, 2000 रुपये और राष्ट्रीय विजेताओं को 25000 रुपये, 15000 रुपये और 10000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रीय व जोनल विजेताओं (हिमालयी और क्षेत्रीय) के लिए 1 से 3 सप्ताह का व्यापक प्रशिक्षण व इंटर्नशिप का भी मौका मिलेगा। राष्ट्रीय विजेता के लिए भास्कर छात्रवृत्ति 2000 रुपये प्रति माह (एक वर्ष के लिए) मिलेगी। इस परीक्षा हेतु पंजीकरण शुल्क 200 रुपये प्रति छात्र है। पंजीकरण की अंतिम तिथि सोमवार 15 सितम्बर 2024 है। बच्चे व्यक्तिगत रूप से या स्कूल के माध्यम से वेबसाइट vvm.org.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु अवध प्रान्त-समन्वयक प्रदीप नारायण मिश्र से दूरभाष नम्बर 9451410835 या 7398006868 पर सम्पर्क कर सकते हैं।