
कछौना (हरदोई) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में एचसीएल फाउंडेशन सेवा मोब राजकुमारी फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एंटी मलेरिया के बचाव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके तहत मोबाइल हेल्थ क्लीनिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गई। मरीजों का परीक्षण, जांच व चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए आसपास पानी एकत्र न होने दें। खाली पड़े टायर, गमलों में पानी न जमा होने दें। फ्रिज की ट्रे की नियमित सफाई आवश्यक है। हमेशा फुल कपड़े पहने। मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। इलाज हमेशा प्रशिक्षित डॉक्टर से ही कराएं। इस शिविर का दूरदराज के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा मरीजों ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ किसलय बाजपेई, एचसीएल फाउंडेशन के हेड योगेश कुमार, फैक अल्वी, जयशंकर राय, सौरव तिवारी, नर्स स्नेह लता, रीटा राणा, विजय कुमार, मंजू आदि ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता