लड़का और लड़की

जिन माता-पिता ने-

  1. एक लड़की होने के बाद दूसरे बच्चे के समय प्रसव से पूर्व शिशु के लिंग की जांच नहीं कराई।
  2. अपने लड़के और लड़कियों को एक ही विद्यालय और कोचिंग में पढ़ाया।
  3. लड़के और लड़की दोनों के लिए कपड़े एक ही दुकान, मॉल से खरीदे।
  4. बेटे और बेटी को उनकी रुचि के अनुसार पढ़ाई करवाई । बेटे को जमीन बेचकर, लोन लेकर और बिटिया के समय दहेज का बहाना नहीं बनाया।
  5. जिन्होंने बेटे के भोजन करने के पश्चात बिटिया को भोजन करने के लिए बाध्य नहीं किया ।
  6. बेटे को स्वतंत्रता दी तो बिटिया के पर भी नहीं कतरे। उसे भी उड़ान भरने दिया ।

और

  1. बेटे को हमेशा यह बताया कि जितना अधिकार उसका घर में है उससे राई भर भी कम बेटी का नहीं है। ऐसे सभी माता-पिता अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई के हकदार हैं।

(विनय सिंह बैस)