टीकाकरण में फिसड्डी सीएचसी हरपालपुर के एमओआईसी पर कार्रवाई


टीकाकरण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी – अविनाश कुमार

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों तथा डॉक्टरों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 01 जून 2021 से चल रहे टीकाकरण अभियान में टीकाकरण का अच्छा प्रदर्शन न करने वाले सीएचसी/पीएचसी के एमओआईसी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

कोविड-19 के टीकाकरण में सबसे खराब प्रदर्शन शाहाबाद, भरखनी, हरियावां तथा हरपालपुर की विशेष समीक्षा की गयी। सम्बन्धित सीएचसी/पीएचसी की प्रगति खराब रही। कोविड-19 टीकाकरण में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सीएचसी हरपालपुर के एमओआईसी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि टीकाकरण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।