पढाई की जगह बच्चे कर रहे है मजदूरी, प्राथमिक पाठशाला मुन्नू खेड़ा सण्डीला का मामला 

  • बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

             उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास रात है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए पर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा स्तर इस क़द्र गिर गया है कि अगर स्कूल का छोटा सा छोटा काम हो तो भी पढाई की जगह बच्चों को मजदूर बना कर काम लिया जाता है।
             तस्वीर है सण्डीला के ग्राम मुन्नू खेड़ा की जहा स्कूल की मरम्मत का काम चल रहा है पर अगर गौर से देखे तो प्रिंसिपल जो कि स्कूल के सर्वेसर्वा होते है उन्होंने बच्चों को ही मजदूर बना कर तपती धूप में मिस्त्री के साथ लगा दिया। आप देख सकते है कि किस कदर बच्चे एक खड़की पर लटक कर छत पर चढ़ रहे है अगर जरा सा चुके तो एक भयानक घटना घट सकती है । इस संदर्भ में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दिकी से बात हुई तो उन्होंने जानकारी से इनकार कर दिया पर जब कैमरे पर तस्वीर दिखाई गई तो बोले कि इस प्रकरण में जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।