मथुरा में सीएम योगी लट्ठमार होली में होंगे शामिल

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ने कहा कि कान्हा की नगरी मथुरा में इस बार अनोखे ढंग से होली मनाई जाएगी । मुख्यमंत्री योगी इस बार की होली में शिरकत करेंगे । बरसाना में मुख्यमंत्री महोदय लट्ठमार होली खेलेंगे । पिछले दिनों जिस तरह अयोध्या में सीएम ने दिवाली मनाई थी ठीक वैसे ही मथुरा में सीएम योगी लट्ठमार होली में शामिल होंगे । योगी जी के मथुरा में होली के विश्व प्रसिद्ध आयोजन में शिरकत को लेकर बड़ी बहस भी चल पड़ी है । राजनैतिक धड़ा इसे हिन्दुत्व और तुष्टीकरण से जोड़कर देख रहा है ।