यदि कांग्रेस सत्‍ता में आती है तो किसानों का कर्ज दस दिन में माफ कर दिया जाएगा

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन था। 14 दिसंबर को इस चरण में उत्‍तर और मध्‍य गुजरात के 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। उधर, पहले चरण में कच्‍छ, सौराष्‍ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। दोनों चरणों के चुनावों की मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रैलियों को सम्‍बोधित करते हुए नोटबंदी और जी.एस.टी. के मुद्दे उठाए । गुजरात में निजीकरण के चलते महंगी होती शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया । किसानों से कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ है यदि कांग्रेस सत्‍ता में आती है तो किसानों का कर्ज दस दिन में माफ कर दिया जाएगा । काउण्टर अटैक में भाजपा प्रवक्‍ता भरत पण्‍डया ने कहा कि सत्‍ता में जिन्हें आना नहीं वो झूठे वायदे कर रहे हैं । किस मुँह से कांग्रेस किसानों की भलाई की बात कर रही है, इनके शासन के दौरान किसानों को 18 प्रतिशत ब्‍याज दर पर ऋण दिया गया था । किसानों की हितैषी भाजपा शून्‍य प्रतिशत ब्‍याज के साथ ऋण दे रही है ।