बहनोई के घर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हत्या का आरोप

        पाली (हरदोई)- थाना क्षेत्र के ग्राम रामापुर मड़ैया में बहनोई के घर पर रह रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के भाई ने बहनोई के ऊपर खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक मृतक की मौत बीमारी से ग्रसित होने के चलते हुई है।
        थाना बेहटा गोकुल के ग्राम खानपुर नगला निवासी राजेन्द्र (37) पुत्र लल्लू पिछले एक साल से पाली थाना क्षेत्र के रामापुर मडैया निवासी अपने बहनोई कामता पुत्र रामभरोसे के घर पर रह रहा था।  सोमवार को अचानक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बहनोई और उसके परिजन राजेन्द्र के अंतिम संस्कार की जुगत में थे कि तभी ग्रामीणों की सूचना पर मृतक का भाई राजकुमार परिजनों के साथ रामापुर मडैया जा पहुचे। उसने बहनोई को शव का अंतिम संस्कार  करने से मना करते हुए सूचना पाली थाने पर देदी। राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके भाई के पास 1 बीघा 12 बिस्वा खेत था। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि उंसके बहनोई कामता ने राजेन्द्र को शादी कराने का झांसा देकर उससे खेत को बिकबा दिया। उसी के पैसे को लेकर कामता और राजेंद्र के बीच मे विवाद हो गया। राजकुमार का आरोप है कि पैसे को हड़पने की नियत से कामता ने राजेन्द्र को खाने में जहर देकर मार दिया। राजकुमार ने तहरीर में कामता की भाभी आशा को भी नामजद आरोपी बनाया है। वही पुलिस की माने तो  तो राजेन्द्र टीबी से ग्रसित था। बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है।  मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मृतक के भाई राजकुमार से तहरीर ले ली है। पाली एसओ रन्धा सिंह ने बताया है कि  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।