भवानीमंडी:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान इकाई भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका वर्ष 02 अंक 37 दीपावली विशेषांक का विमोचन गुरुवार को भाई दूज के शुभ अवसर पर ऑनलाइन समारोह में किया गया।
साहित्य दर्शन ई पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि गुरुवार को दीपावली विशेषांक का ऑनलाईन विमोचन समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि कवि संजय श्रीमाल विशिष्ट अतिथि राकेश थावरिया सुप्रसिद्ध गीतकार अरुण कुमार गर्ग युवा कवि राजेन्द्र आचार्य वीर रस कवि विशेष सानिध्य अतिथि कुलश्रेष्ठ शर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेश पुरोहित ने की।
इस विशेषांक में ज्योति पर्व दीपावली पर आधारित 23 रचनाकारों की उत्कृष्ट काव्य रचनाएँ सचित्र बहुरंगी पृष्ठ पर अलंकृत कर सुन्दर कृति के रूप में तैयार की है। सह अलंकरण प्रमुख कुलश्रेष्ठ शर्मा ने यह अंक अलंकृत किया है ।
समारोह में परिषद के सभी पदाधिकारियों व रचनाकारों की गरिमामय उपस्थिति रही। ऑनलाइन विमोचन समारोह का शानदार संचालन बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा ने किया।