साहित्य संगम संस्थान की ई-पत्रिका का विमोचन हुआ संपन्न

दिल्ली:- साहित्य संगम संस्थान, मुख्य मंच की मासिक ई पत्रिका ‘आह्लाद’ का भव्य विमोचन ब्रजमोहन लांबा (लंदन) के द्वारा फेसबुक लाईव के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अतिविशिष्ट ई-पत्रिका का संपादन साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मंत्र के दिशानिर्देश पर नंदिता माजी शर्मा (सह अध्यक्ष/ प्रधान संपादक) और रामप्रकाश अवस्थी रुह ( मुख्य संपादक/राष्ट्रीय पंचपरमेश्वर सा.सं.सं) द्वारा किया गया है।

यह साहित्य संगम संस्थान के मुख्य मंच द्वारा निकाली जाने वाली मासिक ई पत्रिका है जो प्रतिदिन पटल पर प्रदत्त विषय पर रचनाकारों द्वारा रचित रचनाओं को संकलित कर बनाई जाती है‌। अक्टूबर माह में अनेक विषय दिए गए जिन पर रचनाकारों द्वारा श्रेष्ठ सृजन किया गया। अनावरण के पश्चात पत्रिका को सभी सुधी पाठकों ने सराहना की।

विमोचनकर्ता आवरण पृष्ठ का अर्थ स्पष्ट करते हुए कुछ रचनाकारों की रचनाएं भी पढ़ी गयीं। साहित्य संगम संस्थान सदैव साहित्य सेवा करता रहा है और करता रहेगा‌ इस संकल्प के साथ सभी रचनाकारों को बधाई देते हुए और सभी पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए विमोचन का सफल समापन हुआ।