● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पाकिस्तान मे कल (८ फ़रवरी) मतदान-कार्यक्रम-समाप्त होते ही मतगणना शुरू कर दी गयी। हमारे विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, मतगणना मे पाकिस्तानी फ़ौज के कठपुतली नेता ‘नवाज़ शरीफ़’ की पार्टी के प्रत्याशी बहुत आगे चल रहे हैं। पेशावर मे फ़िलहाल इमरान ख़ान के सारे निर्दलीय प्रत्याशी अभी आगे दिख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान मे ‘इण्टरनेट’ बन्द करा दिया गया है; गोली-बारूद के धमाके सुनायी दे रहे हैं तथा आतंकी लूट-पाट मचा रहे हैं। मतगणना का सारा दायित्व पाकिस्तानी फ़ौज ने अपने नियन्त्रण मे कर लिया है।