धूमधाम से निकली पिहानी में रामबारात दर्जन भर झांकियां बनी आकर्षण का केन्द्र

पिहानी- माँ इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर की प्रसिद्व रामबारात पूरे नगर में बड़ी श्रृद्धा भाव के साथ निकाली गई। गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली रामबारात पर लोगों ने छतों से अक्षत, पुष्पों की वर्षा करते हुए माहौल को भक्तिमय कर दिया।

बारात का नगर में जगह जगह पर स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया गया। कस्बे के माँ इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर में चल रहे वार्षिकोत्सव श्री रामजानकी महोत्सव में बुधवार को विवाह पंचमी के अवसर पर रामबारात का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारम्भ मंदिर संस्थापक वैष्णव हरिचरण लाल ने देवी-देवताओं की झांकियों का आरती व पूजन कर किया। दर्जन भर सजीव झांकियों में प्रमुख रुप से मयूर पे सवार राधाकृष्ण, क्षीर सागर में शयन करते लक्ष्मीनारायण, इच्छापूर्णी दुर्गा माँ, शंकर पार्वती और कमल पर सवार माँ लक्ष्मी आदि झांकियाँ लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहीं। चार घोडों के रथ पे सजे दूल्हे राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के दर्शन पाने को नगरवासी आतुर दिखे। बरात में शामिल विग्रह रथ को खींचने में श्रद्धालुओंं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। बरात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के प्रमुख स्थल बस स्टैंण्ड, बड़ा चौराहा, वाजिदनगर चुगीं स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर, कोतवाली मार्ग, कटरा बाजार, ब्लाक रोड, मिश्राना होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँची। जहाँ पर कन्यापक्ष की ओर से हरिनारायण रस्तोगी, बहादुर राठौर, सतीश गुप्ता, प्रदीप कुमार, शक्ति मिश्रा आदि ने बारात की अगवानी कर स्वागत किया। बारात के समापन पर भण्डारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से रामचन्द्र गुप्ता, रानू तिवारी, ओम रस्तोगी, प्रजापति परिवार, पंकज यज्ञसैनी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे ।