कोटेदार समेत तीन पर एफआईआर

                 पुलिस द्वारा पकड़ी गई कोटे के गेहूं लदी ट्रैक्टर- ट्राली के मामले में कोटेदार समेत तीन के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
                  बुधवार की रात पुलिस ने कोटे का राशन बिकने के लिए जाने की सूचना पर टँडौरखेड़ा गांव के पास खाद्यान्न लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर कोतवाली परिसर में खड़ी करा दी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक दिवाकर प्रताप सिंह ने जांच व स्टॉक रजिस्टर का मिलान कर आशंका जताई कि कोटेदार द्वारा कार्ड धारकों को उचित ढंग से वितरण नहीं कर स्टॉक किया जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर ग्राम सिरसा के कोटेदार महेश सिंह, ट्रैक्टर ट्राली के स्वामी हरद्वारी व उसके पुत्र रक्षपाल निवासी बजेहरा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।