नगर पंचायत अजुहा कैंटोमेंट ज़ोन घोषित

अजुहा, कौशांबी : जनपद कौशांबी के नगर पंचायत अजुहा में इन दिनों वैश्विक कोरोना महामारी ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है । एक सप्ताह पूर्व होरी लाल अग्रहरि पुत्र शारदा प्रसाद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी । मरीज की इलाज के दौरान 30 जून की रात मौत हो गयी ।

जिला अस्पताल मंझनपुर में अंजू अग्रहरि पत्नी अजय कुमार वार्ड नं 2 सब्जी मंडी अजुहा को 26 जून को प्रसव हुआ था । प्रसव के बाद माँ और बच्चा दोनों अपने घर वापस आ गए । 01/07/2020 को जब अंजू देवी की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो मोहल्ले में हड़कम्प मच गया ।

जैसे ही पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना अधिशाषी अधिकारी सूर्य प्रकाश को मिली तो अपनी टीम व चौकी प्रभारी अजुहा विजय कुशवाहा के साथ हॉट स्पॉट एरिया को तत्काल बैरीकेडिंग कर सील कर दिया गया। हाॅट स्पाट एरिया का निरीक्षण करने के लिए उप जिला अधिकारी सिराथू राजेश श्रीवास्तव, सर्किल आफसर राम सिंह, सैनी कोतवाली प्रभारी  प्रदीप कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुँचे । कस्बे के दुकानदारों ,व्यापारियों तथा नागरिकों को कोरोना महामारी के बचाव के तरीके बताते हुए समाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने व समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने की भी जानकारी दी गई । स्वास्थ्य टीम की एम्बुलेंस द्वारा अंजू देवी व नवजात बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया ।

बाइट :- रमेश चंद्र अग्रहरि ( ससुर )

कौशाम्बी से IV24 NEWS के लिए अनीस अहमद की रिपोर्ट