अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में बीएसएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च

कछौना(हरदोई): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में बीएसएफ जवानों की टोली, कोतवाली कछौना व थाना बघौली पुलिस टीम ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया। लोगों के अंदर कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास में इजाफा हो, चुनाव के कारण पुलिस छोटी सी छोटी घटनाओं पर बारीकी से नजर बनाए है।

अवैध शराब माफियाओं, नशा कारोबारी, सट्टा माफियाओं, सूदखोरों व भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाई अमल में लायी जा रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसी कोई घटना न घटे जिससे आपसी भाईचारा व सौहार्द खराब हो, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया आदर्श आचार संहिता का पूरी तरीके से पालन कराना है। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो, कोई व्यक्ति एक दूसरे पर छींटाकशी न करें। अगर कोई व्यक्ति व्यवस्था में खलल पैदा करेगा, उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च से नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास का इजाफा हुआ हैं। वहीं अराजक तत्वों के अंदर डर पैदा हो गया है।

रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता