सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

15 दिवसीय लोक गायन व लोकनृत्य कार्यशाला हो रही आयोजित

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी व आर्य कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्त्वावधान में लुप्त हो रही लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के क्रम मे दिनांक 4 अगस्त से 18 अगस्त तक 15 दिवसीय लोक गायन व लोकनृत्य कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

यह कार्यशाला यशभारती सम्मानित वरिष्ठ लोक गायिका सुश्री ऋचाजोशी तथा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सम्मानित लोकनृत्य विशेषज्ञ मुनालश्री विक्रम बिष्ट के निर्देशन व संयोजन में आयोजित की जायेगी। कार्यशाला के अन्तर्गत मंच प्रस्तुति में आजादी के अमृत महोत्सव तथा 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग 60 छात्राओं ने आजादी के तराने मां तुझे सलाम पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य कॅ कार्यशाला में सीख कर मंच पर प्रस्तुत किया। सभी आयु वर्ग के छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर ममता किरण राव के साथ सभी अध्यापिकाएँ भी उपस्थित रहीं।

कार्यशाला मे सुश्री अपर्णा तिवारी ने सहयोग किया। मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने पारंपरिक लोक नृत्य की बारीकियां के विषय मे बताया। कार्यशाला मे प्रतिभागियों को लोक नृत्य की भौगोलिक स्थिति, परिधान, वेशभूषा, पथ संचलन, रूप सज्जा व गायन के विषय में विस्तृत जानकारी यशभारती वरिष्ठ लोक गायिका सुश्री ऋचा जोशी द्वारा दी गयी। पारंपरिक लोकगीत (अवधी-भोजपुरी) के साथ संस्कार गीतों का प्रशिक्षण देकर इसकी प्रस्तुति भी दी गयी।