श्री नारायण सिंह महाविद्यालय में संपन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु-दक्षिणा कार्यक्रम

हरदोई– शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में गुरु-दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अवध प्रांत के प्रांत प्रचार माननीय कौशल किशोर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होने का समय आ गया है । हम लोग जातिवाद में बांटकर समाज को कमजोर करते हैं । उन्होंने कहा जब जब हमारा समाज बंटा तब तब  कभी मुगलों ने कभी अंग्रेजो ने हमारे देश पर कब्जा किया ।

1925 से अब तक संघ ने तमाम उतार चढ़ाव देखे हैं किंतु लगातार साधना की जिसकी दम पर आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है   गुरु-दक्षिणा के माध्यम से संघ तमाम सेवा कार्य करता है इसलिए प्रत्येक नागरिक को देश सेवा करनी चाहिए । गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश, विधायिका रजनी तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, प्रतिनिधि अरुणेश मिश्रा, ब्लाक प्रमुख रामबाबू त्रिवेदी, नवनीत प्रधान, त्रिपुरेश मिश्रा, मनोज मिश्रा, गोविंद पाठक, रामदास गुप्ता, अमर रस्तोगी, सर्वेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, अविनाश मिश्रा, गोपाल तिवारी, राजीव शुक्ला, रामदास त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, विद्यालय प्रबंधक रंजीत सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।