जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं गोविन्द बल्लभ पंत जयंती समारोह में हुए शामिल

भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की 132वीं जयंती के शुभ अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत स्नातकोत्तर महाविद्यालय कछला (बदायूं) में पंत जयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी बदायूं दिनेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी सम्मिलित हुए ।

सर्वप्रथम अतिथिगण द्वारा पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । तदुपरान्त महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत करते हुए समस्त का स्वागत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी का व्यक्तित्व बहुत ही साफ सुथरा था, हम सब को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । उनके आदर्शों पर चलकर हम अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने चाहिए । वे उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्य मन्त्री और भारत के चौथे गृहमंत्री थे । सन 1957 में उन्हें भारतरत्न से सम्मानित किया गया था । गृहमंत्री के रूप में उनका मुख्य योगदान भारत को भाषा के अनुसार राज्यों में विभक्त करना तथा हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करना था । आज भी उनकी पीढि़यां जन सेवा कर रही हैं । पंडित पंत जी द्वारा भारत की दिशा व दशा सुधारने में किए गए कार्यो को बढ़ाने का संकल्प लिया । इसके अतिरिक्त छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नं0 1090 व यूपी-100 इत्यादि के बारे में बताया गया तथा विश्वास दिलाया गया कि बदायूँ पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है । इसके उपरांत पढाई व खेलकूद में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर अंत में पौधरोपण किया गया ।