मुखबिर की सूचना पर सुरसा पुलिस ने मंझिला पुल से पच्चीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

             हरदोई- सुरसा पुलिस ने हत्या व शव की पहचान छिपाने में वांछित और गैंगस्टर एक्ट का फरार शातिर 25 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है।
            मामले की जानकारी देते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 9 जुलाई 2017 को जनपद उन्नाव के बांगरमऊ थाना इलाके के सहदानी निवासी अशोक कुमार की हत्या करने के बाद उसके शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से सुरसा थाना इलाके में वैगनआर कार में पेट्रोल डालकर कार सहित जला दिया गया था और युवक को महिला का शव बनाने के लिए भी कुछ कपड़े व अन्य सामग्री डाली गई थी।इस मामले में नामजद 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था और 6 लोग जेल चले गए थे जबकि एक युवक करन शर्मा पुत्र श्रीराम निवासी बरबटा पुर थाना माधौगंज फरार चल रहा था।
             एसपी के मुताबिक फरार इनामी अपराधी पकड़ो अभियान के तहत मुखबिर से सुरसा पुलिस को सूचना मिली कि करन सेमरा चौराहे पर मौजूद है तो प्रभारी निरीक्षक सुरसा सन्तोष कुमार तिवारी ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया।उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुए है।पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।