48 घंटों में तेज बरसात के साथ भीषण ठण्ड की आशंका

उत्तर भारत में रात से शीत लहर का प्रकोप फिर से शुरू हो गया। 48 घंटों में तेज बरसात के साथ भीषण ठण्ड की आशंका व्यक्त की जा रही है । कुछ हिस्सों को छोड़कर सूर्य भी आज शान्त ही रहे । जिसके कारण पारा और नीचे आ गया। मौसम विभाग के अनुसार मौसम अब कई दिनों तक ऐसा ही रहने की आशा है । ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री नीचे है।

हवा में नमी का स्तर 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में जनवरी के दूसरे सप्ताह में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कश्मीर में पड़ी बर्फ आधे भारत को कंपा रही है । मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों मे शीतलहर का दौर जारी रहेगा । इसके अलावा आने वाले कुछ घंटों में तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके बाद कोहरा पड़ने के आसार है ।