उत्‍तर प्रदेश के छह जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने उत्‍तर प्रदेश में छह जिलों और राज्‍य के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के आसपास के इलाकों में 24 घंटे के दौरान आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। लोगों को आंधी-तूफान और भारी बारिश के दौरान घरों में रहने की सलाह दी गई है । इस बीच, राज्‍य में शुक्रवार रात आए आंधी-तूफान, वर्षा और बिजली गिरने से जुड़ी घटनाओं में मृतकों की संख्‍या 18 हो गई है।  प्रशासन मृतकों के परिजनों को चिकित्‍सा और वित्‍तीय सहायता प्रदान कर रहा है।

सभी मृतकों के परिजनों को स्‍थानीय प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्‍ध करा दी गई है। घायलों को भी चिकित्‍सीय और आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है। अभी भी कई जिलों में विद्युत आपूर्ति और संचार व्‍यवस्‍था प्रभावित है। मौसम वि‍भाग में पूर्वी और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के छह जिलों मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, सहारनपुर, बलिया और देवरिया और इसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। राज्‍य सरकार ने स्‍थानीय प्रशासन को जानमाल की सुरक्षा के ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।