लॉक डाउन में चेयरमैन दीपा अवस्थी के पति ने पाली पहुंच कर कराया स्वास्थ्य परीक्षण

राजन बाजपेयी :

सोनू अवस्थी ने उत्तराखंड से सीधे पाली पीएचसी पहुंचकर मेडिकल जांच कराकर तमाम प्रवासियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल पेश की

पाली, हरदोई । कोरोना वायरस के खौफ के बीच गैर राज्यों व जनपदों से आने वाले प्रवासियों द्वारा सरकार की अपील के बाद भी मेडिकल चेकअप कराना जरूरी नहीं समझा जा रहा । जिसके बाद लोग घरों में लोग चोरी छिपे दाखिल हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाली नगर पंचायत के चेयरमैन पति सोनू अवस्थी ने उत्तराखंड से सीधे पाली पीएचसी पहुंचकर मेडिकल जांच कराकर तमाम प्रवासियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल पेश की।

आपको बता दे कि राज्य सरकार बाहर से आने वाले लोगों से अपील कर रही हैं कि वह सबसे पहले अपनी मेडिकल जांच कराएं, फिर घर जाए लेकिन सरकार की इस अपील को तमाम प्रवासी नजरअंदाज करते देखे गए। वहीं उत्तराखंड के नैनीताल से पाली पहुंचे पाली नगर पंचायत की चेयरमैन दीपा अवस्थी के पति सोनू अवस्थी ने सबसे पहले पाली पीएचसी पर ड़ॉ आनन्द शुक्ला से अपना मेडिकल चेकअप कराया । डॉ शुक्ला ने थर्मल स्क्रीनिंग कर उनसे कुछ जरूरी जानकारी ली, और उसके बाद उन्हें घर भेज दिया ।

वहीं चेयरमैन पति सोनू अवस्थी ने बताया कि उनकी तरह अन्य प्रवासियों को भी सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए । उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रत्येक लोगों को स्वयं अस्पताल आकर अपनी जांच करानी चाहिए, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे । इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला योगेश बाजपेई, प्रांजल बाजपेई, मुकेश, रामजी शुक्ला, ज्ञानू अवस्थी व पंचायत कर्मी मौजूद रहे ।