नामाङ्कन के चौथे दिन कुल 18 लोग ने दाखिल किया पर्चा

नामांकन के चौथे दिन कुल 26 नामांकन पत्र खरीदे गये - जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु आज नामांकन के चौथे दिन जनपद के अन्तर्गत आने वाली कुल 08 विधान सभा क्षेत्रों हेतु नामांकन के कुल 26 नामांकन पत्र खरीदे गये, तथा आज कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

उन्होने बताया है कि विधान सभा क्षेत्र सवायजपुर-154 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से उमेशचन्द्र पाठक ने 01 सेट खरीदा। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र शाहाबाद-155 में कुल 03 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से अजीमुश्स्तान नेे 01, राजकुमार जिंदल ने 01, विमल कुमार नेे 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र गोपामऊ-157 में कुल 07 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से टीकाराम ने 01, नरेन्द्र ने 04 व रूद्र प्रताप शाही ने 02 सेट खरीदे। विधान सभा क्षेत्र साण्डी-158 में कुल 03 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से स्वर्णकान्त ने 02 व रजनीश कुमार ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र बिलग्राम-मल्लावां-159 में कुल 10 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें से शबनम अली ने 01, सुभाष पाल ने 04, सुनीता पाल ने 01, सुनील शर्मा ने 01, अनुराग मिश्रा ने 01, महेश बाबा ने 01 व राहुल कुमार ने 01 सेट खरीदा। विधान सभा क्षेत्र 160, बालामऊ में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से भगवान दीन ने 01 सेट खरीदा। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र सण्डीला-161 में कुल 01 नामांकन पत्र खरीदा गया जिसमें से रविन्द्र सिंह ने 01 सेट खरीदा।

उन्होने बताया है कि नामांकन के चौथे दिन विधान सभा क्षेत्र-154 सवायजपुर से सपा उम्मीदवार पदमराम सिंह यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया तथा कांग्रेस उम्मीदवार राजवर्धन सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र-156 हरदोई से आजाद समाज पार्टी उम्मीदवार अख्तर अली ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-157 गोपामऊ से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार राजेश्वरी व कांग्रेस उम्मीदवार सुनीता देवी ने रिटर्निंग आफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-158 साण्डी से कांग्रेस उम्मीदवार आकांक्षा वर्मा, सपा उम्मीदवार ऊषा वर्मा, बसपा उम्मीदवार कमल वर्मा तथा निर्दलीय उम्मीदवार अरविन्द कुमार व शिव कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधान सभा क्षेत्र-159 बिलग्राम मल्लावां से सपा उम्मीदवार बृजेश वर्मा ’टिल्लू’ व निर्दलीय उम्मीदवार विमला देवी तथा रमेश चन्द्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान सभा क्षेत्र-160 बालामऊ से बसपा उम्मीदवार तिलक चन्द्र, कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार, सपा उम्मीदवार रामबली वर्मा व निर्दलीय उम्मीदवार सुशीला देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा विधान सभा क्षेत्र-161 सण्डीला से बसपा उम्मीदवार अब्दुल मन्नान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार नामांकन के चौथे दिन कुल 18 लोगो ने रिटर्निंग ऑफीसर के सम्मुख प्रस्तुत होकर नामांकन पत्र दाखिल किया।