तेज़ रफ़्तार ई-रिक्शॉ ने मारी बाइक को टक्कर, बाइकर ट्रॉमा में

दीपक कुमार श्रीवास्तव :

बाइक सवार को आयीं गंभीर चोटें, नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर रेफर

कछौना (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा और बाइक की जोरदार बीच में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। लहूलुहान अवस्था में घायल बाइक सवार को उपचार के लिए सीएचसी कछौना ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा कछौना में शनिवार की शाम स्टेशन रोड पर सीएचसी के पास रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने सामने चौराहे की ओर से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक विवेक तिवारी पुत्र रामबली तिवारी निवासी ग्राम समसपुर बुरी तरह घायल होकर लहूलुहान हो गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी जिसमें ई-रिक्शा मौके पर पलट गया और ई-रिक्शा चालक समेत उसमें बैठी दो सवारियाँ बाल-बाल बच गए, जबकि बाइक सवार को काफी गंभीर चोटें आई। मौके से गुजर रहे राहगीरों व आसपास के दुकानदारों ने बुरी तरह घायल व लहूलुहान बाइक सवार युवक को आनन-फानन में नजदीक स्थित सीएचसी पहुंचाया, जहाँ चिकित्सक ने घायल युवक की हालत काफी नाजुक होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पाकर घायल युवक के परिजन बदहवास हो गए वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा समेत उसके चालक मोहम्मद अफजाल पुत्र आशिक अली निवासी कस्बा नई कॉलोनी को हिरासत में ले लिया।

यह हैं कस्बे की सड़क पर होने वाले हादसों के प्रमुख कारण

नगर के कई मोहल्लों के संपर्क मार्गो और गलियों के साथ रेलवे स्टेशन व राजमार्ग को जोड़ने वाली स्टेशन रोड पर संवेदनशील स्थानों पर स्पीड ब्रेकर के अभाव में यातायात के नियमों को ताक पर रखकर तेज रफ्तार में फर्राटा भरते वाहनों से हादसों की प्रबल आशंका बनी रहती है। कस्बे की सड़को पर बिना किसी ड्राइविग लाइसेंस के अप्रशिक्षित नाबालिगों के द्वारा और बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से ई-रिक्शों का संचालन भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसके चलते ई-रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों को भी जान का जोखिम बना रहता है। नगर की इस प्रमुख सड़क पर पूर्व में भी कई लोग हादसे का शिकार हुए हैं। स्थानीय नगरवासियों ने स्पीड ब्रेकर के अभाव के साथ प्रेशर हार्ड व सड़क किनारे मौजूद अतिक्रमण को भी हादसों की प्रमुख वजह बताया है। बावजूद इसके अब तक जिम्मेदारों द्वारा हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये जा सके हैं, पुलिस प्रशासन भी मौन है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नगरवासी हादसों के साए में जीने को मजबूर हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही से साफ है कि वह किसी बड़ी अनहोनी होने के बाद ही कुंभकरणी नींद से जागेंगे। भाजपा के नामित सभासद व जिला लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज शुक्ला ने बताया कि शीघ्र ही नगर में सड़क किनारे व्याप्त अतिक्रमण से निजात दिलाने और सड़क के संवेदनशील स्थानों पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण को लेकर आवश्यक कदम उठाने हेतु नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी महोदया से वार्ता करेगें।