मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा राना ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास श्रद्धा पाण्डेय निरीक्षण के समय अनुपस्थित थीं परन्तु बाद में वह उपस्थित हो गयीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं कार्यालय स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि वह मा0उच्च न्यायालय मंे प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने लखनऊ गयीं हैं। जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक के पास अतिरिक्त प्रभार होने के कारण वह भी कार्यालय मंे उपस्थित नहीं थे। परियोजना अधिकारी नेडा मो0 फारूख निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय विकास भवन परिसर में दो-तीन निष्प्रयोज्य शासकीय गाड़ियां खड़ी हुई हैं साथ ही कुछ टूटी लकड़ी की आलमारी एवं कुसियाॅं रखी हुई हैं, जिनके निस्तारण के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये गये साथ ही अभिलेखागार का निरीक्षण कर जिन पत्रावलियों की समयावधि पूर्ण हो गयी है, उनकी बीडिंग कराने के निर्देश भी दिये गये। विकास भवन के प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर अवस्थित कार्यालयों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय के सामने गैलरी में लाईट कलर से रंगाई पुताई करवाते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराते हुए अनुपालन से 15 दिन में अवगत कराने के निर्देश दिये। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में लिपिकों के बैठने हेतु निर्धारित मुख्य कक्ष में सीलन पायी गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय की रंगाई पुताई की आवश्यकता को बताते हुए रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही डीआरडीए कार्यालय के पीछे काफी भूमि खाली पड़ी हैं, जिसको व्यवस्थित कराकर लाॅन के रूप में विकसित कराने के साथ ही कार्यालय की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई कराकर 15 दिन में अवगत कराने के निर्देश परियोजना निदेशक, डीआरडीए को दिये।

निरीक्षण के समय उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी उमेश शाहू, सहायक अभियंता,लघु सिंचाई पवन कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जे0एन0 पाण्डेय, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एस0के0 गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 राम प्रकाश, उपायुक्त,श्रम रोजगार श्री प्रमोद सिंह चन्द्रौल, एवं परियोजना निदेशक, डीआरडीए राजेन्द्र कुमार श्रीवास, उपस्थित रहे।