जम्मू की पुलिस ने हरदोई में मारा छापा, आरोपित के भाई व बहन को हिरासत में लेकर की पूछताछ

                 हरदोई- सोमवार की शाम को जम्मू कश्मीर के पुलिस हरदोई पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शहर के एक  मोहल्ला में छापा मारा। जहां से पुलिस टीम ने आरोपी के भाई भाई व एक बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक जम्मू कश्मीर की पुलिस भी जिले में ही मौजूद रही।
               कोतवाली शहर के एक कॉलोनी निवासी युवक काफी दिनों से जम्मू में रहकर मजदूरी करता था। जम्मू से आई पुलिस टीम में एसआई फरीद अहमद व सिपाही सुरेंद्र से बात करने पर जानकारी हुई कि वहां से एक युवती  को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। जिसका मामला जम्मू कश्मीर के  जनपद राम वन थाना ततरासू में दर्ज है।उसी के परिपेक्ष में आरोपी की तलाश में व लड़की की बरामदगी के लिए यहां तलाश करने के लिए आए हैं।वही टीम के मुताबिक स्थानीय रेलवे गंज पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर का पता लगाकर उसके घर पर छापा मारा गया है।जहां से एक उसके भाई को हिरासत में लिया गया है।वही उसकी एक बहन जो निजी नर्सिंग होम में प्रैक्टिस कर रही थी।उसको भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।खबर लिखे जाने तक आरोपी युवक व युवती का कोई सुराग नहीं मिला है।शहर कोतवाल दीपक रघुवंशी के मुताबिक अभी पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।