बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा के कर कमलों से हुआ कलाम की यादें ई पत्रिका का विमोचन

भव्य ऑनलाइन विमोचन समारोह सम्पन्न

भवानीमंडी:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के पंचम अंक कलाम की यादें का विमोचन बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा के कर कमलों से हुआ।

भव्य ऑनलाइन विमोचन समारोह के संयोजक व संचालक डॉ. राजेश कुमार शर्मा”पुरोहित” ने बताया कि परिषद द्वारा साप्ताहिक प्रदत्त विषय पर आधारित साहित्य दर्शन ई पत्रिका के विशेष अंक प्रकाशित किए जाते हैं। साहित्य दर्शन ई पत्रिका का पंचम अंक पूर्व राष्ट्रपति ए. पी.जे.अब्दुल कलाम को समर्पित विशेषांक का भव्य ऑनलाइन विमोचन समारोह गुरुवार को मुख्य मंच पर किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. गीता दुबे, कवयित्री राजेश चौरसिया रहीं।

मुख्य अतिथि बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा ने कलाम की यादें ई पत्रिका विशेषांक का विमोचन अपने कर कमलों से किया।
साहित्य दर्शन के पंचम अंक कलाम की यादें में 23 रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित की गयी हैं।

मुख्य अतिथि शुभांगी शर्मा ने कहा कि हमें कलाम जी के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। भव्य ऑनलाइन विमोचन समारोह में परिषद के पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे। समारोह का संचालन कवि राजेश पुरोहित ने किया।