जनपद कौशाम्बी में दिखा लाकडाउन का असर, कस्बों में पसरा सन्नाटा

जनपद कौशाम्बी में दिखा लाकडाउन का असर, कस्बों में पसरा सन्नाटा

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार ने वैश्विक कोरोना महामारी संकट से निपटने के लिए तीन दिवसीय संपूर्ण लाकडाउन का आदेश दिया गया है। वहीं मंडल प्रयागराज जनपद कौशाम्बी के सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजुहा, सैनी, सिराथू में लाकडाउन का असर देखने को मिला। सरकार की तरफ से सिर्फ मेडिकल की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है। फल, सब्जी, किराना की दुकानें बंद दिखी।

सैनी कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह व अजुहा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा ने कस्बे के नगर वासियों, दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि दुकानें बंद रखें और अनावश्यक न घूमें। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर निकलें। लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

जिला ब्यूरो चीफ आई वी 24 न्यूज़ कौशाम्बी से मसुरिया दीन मौर्य की रिपोर्ट