किसान कल्याण मेले में किसानों को उन्नतशील खेती करने के दिए गए टिप्स

स्वयं सहायता समूहों से आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं महिलाएं – आशीष अग्रवाल

कछौना (हरदोई)। किसान कल्याण मिशन योजना के अंतर्गत कछौना विकासखंड परिसर में बुधवार को एकदिवसीय किसान मेला एवं कृषि उत्पादों संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।मेले व प्रदर्शनी का शुभारंभ पैक्सफेड निदेशक व सहकारिता प्रकोष्ठ-भाजपा हरदोई के जिला सह संयोजक आशीष अग्रवाल ने किया।किसान मेले में कृषि व महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न स्टाल लगाकर लोगों को विविध जानकारियां दी गई।पैक्सफेड निदेशक आशीष अग्रवाल ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टालों का निरीक्षण करते हुए कहा कि गांव गांव में संचालित स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अपने कदम बढ़ा रही हैं।

खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार चौधरी ने मेले में आए हुए लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी।कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को जैविक/उन्नतशील खेती करने के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई।मेले में लगाई गई प्रदर्शनी किसानों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ० रमेश यादव,एडीओ पंचायत मेवाराम,एडीओ आईएसबी राजेंद्रनाथ पांडेय,एडीओ एग्रीकल्चर शेर सिंह,संडीला विधायक प्रतिनिधि सिद्धिपाल सिद्धू,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामौतार,सत्यम सिंह,सोनू शुक्ला,पूर्व ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित किसानों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट ➖ एस.बी.सिंह सेंगऱ