बेहसार में दबंगों की दहशत से कई लोग गाँव छोड़ने को विवश

कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहसार में दबंगों की दहशत से कई लोग गाँव छोड़ने को विवश हैं । पीड़ितों को सहारा देने वाले को भी बदले में गालियाँ और गुण्डागर्दी से दो-चार होना पड़ता है । गाँव की प्रधान रामखुशी कठेरिया इससे अत्यंत ही आहत हैं ।

कल जब गाँव के नाई बिरादरी के छविराम, महावीर, पुजारी और कल्लू को दबंग भानू सिंह पुत्र स्व. रघुराज सिंह प्रताड़ित कर रहे थे तो पीड़ितों के पक्ष में गाँव के ही सेवानिवृत्त अध्यापक कृष्ण कुमार सिंह खड़े हो गए और भानू पक्ष से गाँव के गरीबों को परेशान न करने की गुजारिश की । इस बात पर भानू और उसके साथियों ने कृष्ण कुमार सिंह के घर की छत पर आकर भद्दी – भद्दी गालियाँ देने लगे और जान माल की धमकी भी दी । गाँव के लोग प्रधान रामखुशी कठेरिया के साथ गौसगंज चौकी गए और शिकायती पत्र दिया है । जानकारी करने पर बताया गया कि भानू सिंह और साथी अपराधी किस्म के हैं और गरीबों को डराना और शरीफों को परेशान करना उनकी आदत बन गई है । अपराधियों पर कार्रवायी न होने से जहाँ उनके हौसले बुलन्द हैं वहीं गाँव के गरीब गाँव छोड़कर भागने को विवश हैं । कृष्ण कुमार सिंह से जब बात की गयी तो उन्हों ने कहा कि उन्हें जान माल का खतरा बन गया है । हमने पुलिस को सूचना दे दी है लेकिन पुलिस की आदत को देखते हुए हमारी नींद उड़ गयी है । अब तो डीएम व एसपी साहब और मुख्यमन्त्री से ही उम्मीद है ।